मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के रहीमनगर गांव में बीते रविवार की देर रात अज्ञात तस्कर एक किसान के बाग में बंधे उनके दो बैलो को खोलकर एक किलोमीटर दूर ले जाकर उनका वध कर मांस निकलाकर अवशेष मौके पर छोड़कर चले गये।सोमवार की सुबह किसान बाग पहुंचा तो बैल गायब देख आस-पास तलाशने के दौरान एक किलोमीटर दूर एक खेत में बैलो की खाल,खून सहित अन्य अवशेष पड़े देख पहचानने के साथ मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद एसीपी दिलीप कुमार सिहं व इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच के बाद अवशेषो को गड्ढा खुदवाकर दफन करवाया।पीड़ित किसान तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात तस्करो पर गौवध अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
भदेसुवा मजरा रहीमनगर गांव निवासी किसान सूबेदार सिहं ने बताया उन्होने अपने दो बैलो को बाग में बाध रखा था देर रात अज्ञात तस्करो ने उनके दोनो बैलो को बाग से एक किलोमीटर एक खेत में ले जाकर वध करने के बाद खाल सहित अन्य अवशेषो को मौके पर छोड़कर मांस को तस्करी के लिये लेकर भाग निकले।इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया पीड़ित किसान की तहरीर पर अज्ञात तस्करो पर गौवध निवारण अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।