गोरखपुर में ग्राम प्रधान की पीट पीट कर हत्या , रास्ते को लेकर हुआ विवाद

Update: 2021-09-14 10:52 GMT

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमर डाड़ी के प्रधान जनक धारी रंजन को दबंगों ने सोमवार की रात रास्ते के विवाद को लेकर गंभीर रूप से पीट कर घायल कर दिया।

घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां उनकी मौत हो गई।

क्या हैं पूरा मामला -

दरहसल, ग्राम प्रधान व उसी गांव के रहने वाले चिंता उर्फ चंद्रभूषण के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ तथा मारपीट हो गई। कई लोगों ने मिलकर प्रधान और उसके साले मिथिलेश को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें प्रधान की हालत गंभीर हो गई और जिला अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद प्रधान की मृत्यु हो गई।

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News