न्यू यार से फ्लोरिडा के निवासी बने डोनाल्ड ट्रंप....

Update: 2019-11-03 04:57 GMT

aarti bachpan express

जीवन भर न्यूयॉर्क में रहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पता बदलकर अब फ्लोरिडा के निवासी बन गए हैं अब तक न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में रह रहे ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच को अपना मूल निवास स्थान बना लिया है |

आवास के संबंध में दाखिल घोषणा पत्र में ट्रंप ने कहा है कि पाम बीच में स्थित मारे लागू क्लब अब उनका स्थाई निवास होगा पाम बीच सर्किट कोर्ट में गत सितंबर के आखिरी में दाखिल किए गए दस्तावेजों के अनुसार ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने अपना मूल आवास बदल दिया है ।

मेलानिया ने भी अपने घोषणापत्र में यही बात कही है मारे लागू क्लब ट्रंप का रिजल्ट है पता बदलने की खबर न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में प्रकाशित होने के बाद से ट्रंप ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट करके बताया कि पाम बीच फ्लोरिडा अब हमारा स्थाई निवास होगा मुझे न्यूयॉर्क और यहां के लोग अच्छे लगते हैं|

लेकिन मेरे साथ इस शहर और राज्य के नेताओं ने बेहद खराब बर्ताव किया है । इसीलिए मेरा फैसला सभी चिंताओं के लिहाज से अच्छा है । अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रंप टावर का जिक्र करते हुए दस्तावेजों में बताया कि वह औपचारिक तौर पर 721 फिफ्थ एवेन्यू में रहते हैं । यह उनका मैनहट्टन के स्काईस्क्रैपर में जाने के समय से मूल निवास है ।

Similar News