नई शिक्षा नीति पर रक्षा मंत्री राजनाथ बोले- युवा शक्ति के जरिए हासिल करेंगे सबसे अधिक लक्ष्य...
नई शिक्षा नीति पर रक्षा मंत्री राजनाथ बोले- युवा शक्ति के जरिए हासिल करेंगे सबसे अधिक लक्ष्य...
देश में नई शिक्षा नीति को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक हैं। हमारा युवा वह शक्ति है जिसके माध्यम से हम सबसे अधिक लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। राजनाथ ने 'नई शिक्षा नीति-2020' पर आयोजित एक वेबिनार में इस बात का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में मातृभाषा और स्थानीय भाषा को महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी मातृभाषा हमारे 'मन' और 'मान' की भाषा होती है।यह न केवल हमारी अभिव्यक्ति का, बल्कि सीखने का भी सबसे सरल और समर्थ माध्यम होती है।
यह नीति किसी भी राष्ट्र के समुचित विकास के लिए आवश्यक सभी तत्त्वों पर समान बल देती है। इस नई शिक्षा नीति के द्वारा हमारा युवा, तकनीकी एवं सैद्धांतिक शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ, नैतिक, सामाजिक और भावनात्मक स्तर पर भी मजबूत होगा।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को '21 वीं सदी में स्कूली शिक्षा' पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि नई शिक्षा नीति, नए युग की शुरुआत के लिए बीज बोने का कार्य करेगी। नई शिक्षा नीति 21वीं सदी के भारत को नई दिशा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि नीति के कार्यान्वयन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। हमारा कार्य अभी प्रारंभ हुआ है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, हमारे नए भारत की नई आकांक्षाओं और नई उम्मीदों को पूरा करने का एक जरिया है। इसे देश भर में प्रभावी रूप से लागू करने की आवश्यकता है।
अराधना मौर्या