जाने किन -किन राज्यों में कल खुल जाएंगे स्कूल, जानें कहां-कहां रहेंगे बंद।
कोरोना काल के बाद जाने कंहा खुलेंगे स्कूल किन राज्यों में सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है ?;
21 सितंबर से गिने-चुने राज्यों में ही कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुल रहे हैं। शुरू में केवल 50% टीचर्स और स्टाफ के साथ स्कूल खुलेंगे। बच्चे स्कूल में तभी दाखिल हो सकेंगे जब उनके पास पैरेंट्स की रिटेन परमिशन होगी।
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य हैं, एंट्री पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। खुले में क्लासेज नहीं लगनी हैं, साथ ही सीटिंग अरेंजमेंट ऐसा होगा जिससे स्टूडेंट्स के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रह सके। आइए आपको बताते हैं कि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोलने को लेकर राज्यों की फाइनल राय क्या बनी है।
इन राज्यों के स्कूलों में फिलहाल नहीं होगी पढ़ाई
महाराष्ट्र: कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य में 30 सितंबर तक स्कूल बंद हैं।
उत्तर प्रदेश: कोई फैसला नहीं हुआ है। हां, बेसिक शिक्षा मंत्री ने जरूर कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से स्कूल 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे।
दिल्ली: सरकार ने साफ किया है कि स्कूल नहीं खोले जाएंगे।
गुजरात: राज्य सरकार ने दिवाली तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।
मध्य प्रदेश: आंशिक रूप से स्कूल खुलेंगे। क्लासेज नहीं लगेंगी।
पश्चिम बंगााल: बढ़ते कोरोना केसेज की वजह से स्कूल अभी बंद रखे गए हैं।
केरल: अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने की योजना है।
कुछ अन्य शहर
कर्नाटक: सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज खोलने पर रोक लगा दी है। हालांकि अपने डाउट्स के लिए स्टूडेंट्स स्कूल जा सकते हैं, मगर क्लासेज नहीं चलेंगी।
बिहार: राज्य सरकार की तरफ से स्पष्ट निर्देश नहीं। संभावना है कि विधानसभा चुनाव और छठ पूजा के बाद स्कूल खुलेंगे।
झारखंड: राज्य सरकार के आदेशानुसार, 30 सितंबर तक स्कूल बंद हैं।
छत्तीसगढ़: रायपुर समेत 6 शहरों में लॉकडाउन है। बाकी जगह स्कूल खुलने की संभावना कम ही है।
राजस्थान: स्कूल खुल रहे हैं लेकिन कई प्राइवेट स्कूल बंद ही रहेंगे।