बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में वाल्मीकि और पटेल जयंती पर कार्यक्रम

Update: 2020-10-30 13:24 GMT

बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कल 11.३० पर ,एस इ एस हाल , पर्यावरण विभाग भवन,  में  महर्षि वाल्मीकि और सरदार पटेल जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है \ सिल्वर जुबिली कमेटी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के दो महान सपूतो का जन्मोत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा \ एक तरफ महर्षि वाल्मीकि है जिन्होंने भारत के महाकाव्य रामायण की रचना की है तो दूसरी ओर अखंड भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है \

इस कार्यक्रम के संरक्षक कुलपति प्रो संजय सिंह है \ इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजकिशोर वर्मा , मुख्य वक्ता प्रो  रिपुसूदन सिंह और प्रो बीबी मलिक है \ इनके अलावा प्रो. सनातन नायक, और प्रो. गोविन्द जी पाण्डेय भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करेंगे \

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रो. डी पी सिंह करेंगे \




 


Similar News