बेहतर तरीके से पढ़ाई करने वाले हर एक नौजवान का सपना होता है कि वह नीली बत्ती से सफर करें।अफसर बनकर जहां घर-परिवार का नाम रोशन करें तो वहीं अधिकारी बनकर समाज के लिए भी कुछ अच्छा काम करें। बता दें कि यूपीपीएससी और लोक सेवा अयोग परिणाम अभी हाल ही में घोषित हुए हैं, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने काफी अच्छा प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय और समाज का नाम रौशन किया है। राजनीति विज्ञान विभाग से 8 छात्र (सतीश कुमार, भानु प्रताप राय, संघ रतन, ज्ञान प्रकाश, मिथिलेश, दिलीप कुमार चौरसिया, दिलीप कुमार वर्मा, सुधीर पांडे, राहुल कुमार सिंह) और रसायन विभाग से 3 छात्र (विमलेश के सिंह, शिवम मौर्य, कुलदीप कुमार) को राजकीय डिग्री कॉलेजों में नियुक्त किए जाने वाले सहायक प्रोफेसर के पद के लिए चुना गया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से लगभग हर वर्ष आयोजित की जाने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा का पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा प्री यूपीपीएससी होता है। अधिकारी बनने का सपना संजोएं हुए लाखों अभ्यर्थियों हर वर्ष इस परीक्षा में बैठते हैं। सीटों की संख्या समिति होने के कारण महज कुछ हजार अभ्यर्थियों का ही चयन मुख्य परीक्षा के लिए होता है। लेकिन विश्वविद्यालय में यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब यूपीपीसीएस परीक्षा में छात्रों ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया हो उल्लेखनीय है कि छात्र लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं, और कई छात्र हर साल सरकारी पदों के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं।
शिवांग