लखनऊ विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में बुधवार (दिनांक 23-12-2020) को मिशन शक्ति के अन्तर्गत बाल श्रम, कन्या भ्रूण हत्या, महिला सशक्तिकरण पर शपथ लेते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली की गई, जिसमें मा कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो आलोक कुमार राय, छात्र अधिष्ठाता कल्याण लविवि प्रो पूनम टण्डन, समन्वयक डाॅ मीरा सिंह, संयोजक डाॅ देविना सहाय, डाॅ सोनिया आनन्द आदि उपिस्थत थे।
आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं, वाद-विवाद, रंगोली एवं पोस्टर में सिया घई, अमृता एवं रूबी, सना अख्तर प्रथम स्थान पर रहें।
प्रतियोगिता की निर्णायक डाॅ अलका मिश्रा, गणित एवं खगोल शास्त्र विभाग लविवि लखनऊ विभाग में उपस्थित रही।
शिवांग