अवध विवि में अंजनी कुमार मिश्र ने कुलसचिव का कार्यभार ग्रहण किया

Update: 2023-07-16 14:32 GMT

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की मौजूदगी में रविवार को अंजनी कुमार मिश्र ने विश्वविद्यालय में कुलसचिव का कार्यभार ग्रहण किया। विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार पूर्वाह्न अंजनी कुमार मिश्र ने विश्वविद्यालय में कुलसचिव का कार्यभार ग्रहण किया है।

इससे पहले अंजनी मिश्र छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में परीक्षा नियंत्रक व एनसीटीई नई दिल्ली में उप सचिव के पद पर भी कार्यरत रहे। रविवार को उन्होंने विश्वविद्यालय में कुलसचिव का कार्यभार ग्रहण किया।

बताते चले कि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ शासन के निर्देश पर 01 जुलाई 2020 से अबतक विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद पर कार्यरत रहे है। विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद आसीन होने पर अंजनी कुमार मिश्र को विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेंन्दु शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, सहायक कुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव व मो0 सहील सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।

Similar News