माइक्रोबायोलाॅजी के छात्रों ने किया एनबीआरआई का शैक्षिक भ्रमण

Update: 2023-08-19 13:19 GMT


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलाॅजी के 27 छात्रों का शैक्षिक भ्रमण किया गया। माइक्रोबायोलाॅजी विभागाध्यक्ष प्रो0 तुहिना वर्मा व डाॅ0 रंजन सिंह की अगुवाई में छात्रों का दल राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ का भ्रमण किया।

छात्रों ने संस्थान द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे नई तकनीक एवं विभिन्न प्रोडक्शन प्रक्रिया से रूबरू हुए। प्रो0 तुहिना वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देश पर छात्रों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इसमें छात्रों ने संस्थान द्वारा किए जा रहे अनुसंधान एवं नवाचार से परिचित हुए है। इस दौरान छात्रों के प्रश्नों का समाधान संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया।


Similar News