सरदार पटेल ने एक सुदृढ़ राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित कियाः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

Update: 2023-10-31 13:48 GMT



अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मकता केंद्र द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148 वीं जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल द्वारा परिसर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत कुलपति द्वारा डाॅ0 लोहिया, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। मौके पर कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मौर्य, सहायक कुलसचिव मोहम्मर सहील सहित अन्य ने पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कुलपति प्रो0 गोयल ने शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेटस को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई और कहा कि सरदार पटेल को भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के लिए जाना जाता है। आज भारत का जो भौगोलिक स्वरूप एक सुदृढ़ राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित हो सका है। उसमें उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता है।

माल्यार्पण के उपरांत केंद्र द्वारा आयोजित निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को कुलपति प्रो0 गोयल द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम विजेता के रूप में दीप्ति भार्गव को 3000 रूपयें, द्वितीय पुरस्कार ऐश्वर्या पांडेय को 2000 रूपयें एवं तृतीय पुरस्कार विजेता के रूप में विनीत पांडेय को 1000 रूपयें प्रदान किए गए है। वहीं सांत्वना पुरस्कार विजेता शिवानी पांडेय एवं देवेंद्र प्रताप सिंह को 500-500 रुपये की पुरस्कार चेक राशि प्रदान की गई। इसी क्रम में पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शुभम् कुशवाहा को 3000, द्वितीय पुरस्कार अंजलि यादव को 3000, तृतीय पुरस्कार प्राची सिंह को 1000 एवं पांच-पांच सौ का सांत्वना पुरस्कार उमा कुमारी और हिमांशु जयसवाल को दिया गया। कार्यक्रम में सरदार पटेल केंद्र से डॉ. संदीप कुमार, डॉ. शिवांश कुमार, डॉ. शैलेन वर्मा, अंकित मिश्र, डॉ. अंशुमन पाठक,डॉ. रवींद्र भारद्वाज, डॉ. महेंद्र पाल सिंह, डॉ. स्नेहा पटेल, डॉ. प्रतिभा, अवंतिका पाठक, डॉ. आशुतोष पांडेय एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Similar News