सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे होगा जारी, ऐसे करें चेक

Update: 2021-07-30 06:32 GMT

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज शुक्रवार 30 जुलाई दोपहर 2 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे भी बहुत जल्द जारी किए जाएंगे. सीबीएसई बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर गुरुवार को 'रोल नंबर फाइंडर' फील्ड को पहले ही एक्टिव कर दिया था।ताकी 10वीं और 12वीं के छात्र अपने बोर्ड रिजल्ट बिना किसी देरी के आसानी से जल्दी देख सकें. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की रिजल्ट देखने के लिए आप cbseresults.nic.in या cbse.gov.in जा सकते हैं.

इसके साथ ही छात्र 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट डिजिलॉकर, UMANG ऐप और अन्य प्लेटफॉर्म पर भी प्राप्त कर सकेंगे. छात्र सीबीएसई के साथ रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबरों का इस्तेमार कर डिजिलॉकर – digilocker.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं और ऐप से अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल से बोर्ड डिजिलॉकर के जरिए से माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी भी उपलब्ध कराएगा. वहीं हार्ड कॉपी केवल अनुरोध पर जारी की जाएगी.

Tags:    

Similar News