अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा-2021-22 के उत्तीर्ण शोधार्थियों को अपने प्रस्तावित शोध की अन्र्तवस्तु एवं सलग्नक शोध निर्देशकों की सूची में से तीन नाम 20 फरवरी तक विश्वविद्यालय को ई-मेल करना होगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शोधार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया।
विवि के कुुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा के उत्तीर्ण शोधार्थियों को प्रस्तावित शोध की अन्र्तवस्तु अथवा उद्देश्य के साथ शोध निर्देशक के लिए तीन शिक्षकों के नाम वरीयता क्रम में 20 फरवरी तक विश्वविद्यालय की ई-मेल registrar@rmlau.ac.in पर उपलब्ध कराना होगा। इसके साथ ही उन्हें अपना नाम, पिता का नाम, विषय एवं अनुक्रमांक तथा पत्राचार का पूर्ण पता व मोबाइल नम्बर का उल्लेख करना अनिवार्य होगा। उक्त तिथि के उपरांत कोई प्रपत्र व ई-मेल स्वीकार नही किया जायेगा। शोधार्थी उक्त संबंधित सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।