अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के ललित कला (फाईन आर्ट्स) विभाग तथा राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में 26 से 28 सितम्बर, 2023 में मध्य तीन दिवसीय ’’कला आचार्य कला प्रदर्शनी-2023’’ का आयोजन फाईन आर्ट्स विभाग की कला विथिका (आर्ट् गैलरी) में किया जायेगा। यह आयोजन शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों को कला शिक्षक के सम्मान हेतु उनके द्वारा निर्मित कला कृर्तियों की प्रदर्शन हेतु राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजन सम्बंधी वित्त पोषण किया गया है, जिसमें विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं अवध क्षेत्र के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के शिक्षको की चित्रकला, मूर्तिकला एवं व्यवहारिक कला की कृर्तियों की प्रदर्शनी की जायेगी। प्रदर्शनी में प्रतिभागिता पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। 26 सितम्बर, 2023 से प्रारम्भ होने वाली प्रदर्शनी में लगभग 50 कला शिक्षकांे की कलाकृतियां विभाग को प्राप्त हो चुकी है।
कला आचार्य कला प्रदर्शनी की संयोजिका डाॅ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मुख्य अतिथि के रूप मंे आशीर्वचन हेतु अपनी सहमति प्रदान की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल करेंगीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में संकायाध्यक्ष, कला एवं मानविकी संकाय, प्रो0 आशुतोष सिन्हा एवं प्राचार्य, रामनगर पी0जी0 कालेज बाराबंकी, प्रो0 शैलेन्द्र मिश्र के साथ राज्य कला संस्कृति विभाग कि निदेशिका, डाॅ0 श्रृद्धा शुक्ला होंगी। डाॅ0 द्विवेदी ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों के साथ प्रभु श्रीराम कथा आधारित 153 फिट की विश्व रिकार्ड धारी पेन्टिग का प्रदर्शन अन्तररााष्ट्रीय कलाकार, डाॅ0 लीना मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।
कला प्रदर्शनी की आयोजन सचिव, श्रीमती रीमा सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागी कला शिक्षकों को राज्य ललित कला अकादमी द्वारा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। प्रदर्शनी हेतु अब तक प्राप्त कलाकृतियां अवध क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न शैलीयों को वर्णित करेगी। ललित कला के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कला प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र के साथ दिनाँक 26 से 28 सितम्बर, 2023 तक प्रातः 11ः00 से सायं 5 बजे तक क्षेत्र के समस्त कला प्रेमी एवं शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं के आवलोकनार्थ विभाग खुला रहेगा। प्रातः 10 बजे तक अपनी कला कृतियों को ललित कला विभाग मंे भेज सकते है।