कानपुर विश्वविद्यालय में “हिन्दी दिवस भाषा उत्सव – 2025” का भव्य आयोजन

Update: 2025-09-02 15:34 GMT



छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा हिन्दी विभाग, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज़ के तत्वावधान में “हिन्दी दिवस भाषा उत्सव – 2025” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न साहित्यिक एवं भाषाई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत –

📍 08 सितम्बर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में इंटरमीडिएट स्तर (कक्षा 11 एवं 12) के छात्र-छात्राओं हेतु प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

📍 09 सितम्बर 2025 को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों हेतु प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी।

प्रतियोगिताओं के विषय “हिन्दी भाषा का अतीत, वर्तमान और भविष्य” पर केंद्रित रहेंगे। इसमें स्वरचित कविता-पाठ, भाषण एवं वाद–विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. श्रीप्रकाश ने बताया कि यह आयोजन हिन्दी भाषा की महत्ता, उसके समृद्ध साहित्य और आधुनिक संदर्भ में उसके भविष्य पर विचार-विमर्श का एक सशक्त मंच होगा। निदेशक, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज़ डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवा पीढ़ी में भाषाई चेतना और अभिव्यक्ति कौशल का विकास होता है।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एवं शहर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे ।

Similar News