अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी-2020 के तहत संचालित बीए, बीएससी व बीकाॅम प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में शुक्रवार को 24 हजार 887 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। वहीं 297 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम एवं द्वितीय पाली में कामर्स, म्यूजिक एवं एन्वायरमेंटल साइंस की परीक्षा हुई जिसमें प्रथम पाली में 623 तथा द्वितीय पाली 4153 ने परीक्षा दी।
वहीं तृतीय पाली में जुलाॅजी, फिजिकल एजुकेशन, कामर्स विषय में 20111 परीक्षार्थी शामिल रहे। जिनमें तीनों पालियों की परीक्षा में 10413 छात्र एवं 14474 छात्राएं रही। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचल दल द्वारा केन्द्रों की सघन तलाशी कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की गई। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि तीनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।