भाषा विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस सप्ताह: 27 सितम्बर को सांस्कृतिक और नाट्य प्रस्तुतियों ने बटोरी सराहना

Update: 2025-09-27 13:58 GMT


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ अपने 16वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इस सप्ताह सप्ताहभर चलने वाले सांस्कृतिक एवं खेलकूद समारोह का आयोजन कर रहा है। माननीय कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन तथा माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा के संरक्षण में हो रहे इन कार्यक्रमों ने विश्वविद्यालय परिसर को उत्साह और रचनात्मकता से सराबोर कर दिया है। आज के कार्यक्रम में माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा और उनकी धर्मपत्नी डॉ. मोनिका तनेजा ने मुख्य अतिथि के रूप में शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती दीप प्रज्वलन एवम सरस्वती वंदना के साथ हुआ| स्थापना दिवस सप्ताह के अंतर्गत 27 सितम्बर 2025 को आयोजित गतिविधियों में विद्यार्थियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

संगीत क्लब द्वारा सोलो सिंगिंग, भजन, ग़ज़ल गायन, शास्त्रीय नृत्य और समूह लोक नृत्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में छात्रों ने चार मुख्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

सोलो सिंगिंग (भजन): इस श्रेणी में रणजीत सिंह वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सैय्यद तलमीज़ अब्बास रिज़वी और अजल मुमताज क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

सोलो सिंगिंग (गजल): गजल गायन में समीर विवाल पहले स्थान पर रहे। सैय्यद तलमीज़ अब्बास रिज़वी और सामिया ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान साझा किया, और वंश गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सोलो डांस (क्लासिकल): शास्त्रीय नृत्य में अंशिका सिंह ने प्रथम स्थान, साक्षी मिश्रा ने द्वितीय और अदिति दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ग्रुप लोक नृत्य: समूह लोक नृत्य की श्रेणी में सजना सिंह, तनिष्का वत्स, मानवी सिंह, मोनिका और अमृता की टीम विजेता बनी। अंशिका सागर की टीम (प्रज्ञा सेठ, अरशी फातिमा, अदिति दीक्षित) और आदि सक्सेना ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान और साक्षी मिश्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं सांस्कृतिक क्लब की ओर से रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसका विषय ‘इंडिया इन 2047’ रहा। प्रतिभागियों ने रंगों से भविष्य के भारत की सशक्त झलक प्रस्तुत की, जिसने दर्शकों की सराहना अर्जित की। विद्यार्थियों ने जीवंत रंगों के माध्यम से अपने उत्साह को दर्शाया, जो 'विकसित भारत' के जीवंत लोकाचार को दर्शाता है, जिससे निर्णायकों को विजेताओं का फैसला करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रतिभागियों ने मिशन चंद्रयान, 6G तकनीक, आर्थिक विकास, लैंगिक समानता, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सुशासन, वैज्ञानिक उन्नति जैसे विषयों को दर्शाया। बड़ी संख्या में छात्रों की भागीदारी के साथ यह कार्यक्रम सफल रहा।

एन्वारोमेंतल क्लब द्वारा आज कबाड़ से कमाल थीम पर विद्यार्थियों द्वारा इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स का निर्माण कर प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों ने जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और प्रदूषण नियंत्रण जैसे विषयों पर अपने रचनात्मक विचार प्रस्तुत किए। जिसमें छात्रों ने बेकार वस्तुओं से उपयोगी और पर्यावरण-अनुकूल उत्पाद बनाए। प्लास्टिक की बोतलें, कार्डबोर्ड और कपड़े जैसी वस्तुएं रचनात्मक तरीके से नवीनीकृत कर सबका ध्यान खींचा।

स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आज शतरंज (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उमंग के साथ प्रतिभाग किया। फाईनल मैच के रोमांचक मुकाबले में प्रदीप कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निखिल यादव को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। निखिल यादव को रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि जीशान ने कांस्य पदक अर्जित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरिफ अब्बास फारसी विभाग डॉ.हसन मेंहदी शारीरिक शिक्षा विभाग, डॉ.मिनाज हुसैन अर्थशास्त्र विभाग श्री रविकेश मौर्य विधि अध्ययन संकाय द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायन में विद्यार्थी मुदित शुक्ला, मोहम्मद रेहान और ओमकार चौरसिया आदि का विशेष योगदान रहा।

संस्कृतिक समिति की अध्यक्ष डॉ. नलिनी मिश्रा ने कहा कि, “स्थापना दिवस सप्ताह के ये आयोजन विद्यार्थियों की सृजनशीलता को मंच प्रदान करने के साथ-साथ उनमें सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक संवेदनशीलता का भी विकास करते हैं।”

माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय सदैव अपने विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और स्थापना दिवस सप्ताह इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Similar News