सीएसजेएमयू में 40वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन
40वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में सीएसजेएमयू में महिला सम्मेलन का आयोजन। कानपुर, 9 सितम्बर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कला, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा 40वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर भव्य महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की प्रेरणा माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल रहीं। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक संरक्षक-प्रमुख के रूप में उपस्थित रहे तथा प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी (प्रो-वीसी) और रजिस्ट्रार श्री राकेश कुमार ने कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट उद्यमी एवं समाजसेवी डॉ. सुभाषिनी खन्ना और प्रख्यात शिक्षाविद् श्रीमती बिंदु सिंह ने संसाधन वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण, मूल्य आधारित शिक्षा, स्वस्थ जीवनशैली और सतत विकास पर विशेष बल दिया। श्रीमती बिंदु सिंह ने चरित्र निर्माण के पाँच प्रमुख आयाम—सही आहार, शारीरिक तंदुरुस्ती, सकारात्मक दृष्टिकोण, सांस्कृतिक मूल्यों का पालन तथा भारतीय ज्ञान प्रणाली पर आधारित तकनीक के सदुपयोग—पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रेरक उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे दीपावली पर दीप जलाकर दूसरों का मार्ग प्रकाशित किया जाता है, वैसे ही हमें समाज में सकारात्मकता फैलानी चाहिए।
सत्र में कचरे से उपयोगी वस्तुएँ बनाना, प्रदर्शनियाँ आयोजित करना तथा पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने जैसे नवाचारों पर भी चर्चा हुई। हर कार्य की गरिमा को स्वीकार करने और श्रम को सम्मान देने का संदेश भी प्रमुखता से सामने आया। इस सम्मेलन का सफल संचालन डॉ. किरण झा (निदेशक, SAHSS) ने किया, जबकि डॉ. पूजा सिंह ने सह-संयोजक के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई। अंत में यह संकल्प लिया गया कि एक समावेशी, सतत और मूल्य-आधारित समाज का निर्माण किया जाएगा, जिसमें महिलाएँ भविष्य की दिशा तय करने में अग्रणी भूमिका निभाएँगी। महिला सम्मेलन में छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बी.ए. ऑनर्स मनोविज्ञान की अवनि यादव ने एक कविता सुनाई, बी.ए. ऑनर्स समाजशास्त्र की पलक यादव ने सक्रिय सहभागिता की, एम.एस.डब्ल्यू की ज्योति खुशवाहा और शताक्षी तथा बी.ए. ऑनर्स समाजशास्त्र की अर्जिता मिश्रा ने गीत प्रस्तुत कर महिलाओं की दृढ़ता और संकल्प शक्ति को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. उर्वशी, सुश्री शैलजा यादव, बुशरा, शेली पांडेय, ईशा त्रिपाठी और डॉ. अनुराधा शर्मा भी उपस्थित रहीं।