एलयू: पीएचडी प्रवेश हेतु प्राप्त हुए 4302 आवेदन, अन्य पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है.....
लखनऊ विश्वविद्यालय केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के तहत सत्र 2020-21 के पीएचडी प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई, 2021 तक 4302 आवेदन प्राप्त हुए हैं। लखनऊ विश्विद्यालय ने पहली बार पार्ट टाइम पीएचडी में प्रवेश हेतु आवेदन भी आमंत्रित किया था।
प्रदेश के किसी अन्य विश्वविद्यायल में पार्ट टाइम पीएचडी प्रोग्राम नही है। सबसे अधिक आवेदन रेगुलर PhD पाठ्यक्रम में कॉमर्स विषय में आये हैं जबकि पार्टटाइम PhD में सबसे अधिक आवेदन शिक्षा शास्त्र विषय में आये हैं। PhD पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा जून में संभावित है। इस पाठ्यक्रम के लिए विश्विद्यालय ऑनलाइन परीक्षा की संभावना पर भी विचार कर रहा है।
स्नातक , परास्नातक , स्नातक प्रबंधन , परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन की प्रक्रिया अभी चल रही है जिसकी अंतिम तिथि 31 मई, 2021 है। कोविड लॉकडाउन के बावजूद भी स्नातक में अभी तक लगभग 16300 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि अर्थात 15 मई तक प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष 23% अधिक हैं । वहीं परास्नातक कार्यक्रम में 10235 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में, लगभग 86% अधिक हैं।
स्नातक पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक आवेदन बीकॉम पाठ्यक्रम में प्राप्त हुए हैं , जबकि अभी आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रकार परास्नातक पाठ्यक्रमों में अभी तक प्राप्त आवेदनों में सबसे अधिक आवेदन एलएलबी विषय में प्राप्त हुए हैं।
डिप्लोमा, पी जी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट , प्रोफिसिएंसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु भी आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा चुके हैं जिनकी आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जून 2021 है। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदेश में 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने वाला राज्य का प्रथम विश्वविद्यालय है जिसके लगभग 32 हज़ार आवेदन प्राप्त भी जो चुके हैं जो बीते वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 32% ज़्यादा है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने मार्च महीने में अपनी प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी थी।
अराधना मौर्या