अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत संचालित स्नातक सेमेस्टर तीनों की पालियों की परीक्षा में एक लाख 38 हजार 335 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं परीक्षा में 4383 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 64 हजार 477, द्वितीय पाली में 56 हजार 877 व तृतीय पाली में 16 हजार 981 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें क्रमशः 3149, 1136 व 98 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि एनईपी स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा तीन पालियों में हो रही है। सीसीटीवी कैमरे व सचलदल की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है।