अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार परिसर के श्रीराम शलभ भवन में शुरू किया गया। सोमवार को बिजनेस मैनेजमेंट एण्ड एंटरप्रेन्योरशिप, कामर्स, एप्लाइड साइंस एण्ड ह्यूमिनिटी में प्रबंधन, सोशियोलाॅजी, एन्वायरनमेंट साइंस विषय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। जिसमें 96 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 60 ने पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार में हिस्सा लिया।
पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 फरू़ख जमाल ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर 35 विषयों के पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार शुरू किया गया है, जो 27 जुलाई तक चलेगी।
साक्षात्कार के प्रथम दिन बिजनेस मैनेजमेंट एण्ड एंटरप्रेन्योरशिप में 11, कामर्स में 22, एप्लाइड साइंस एण्ड ह्यूमिनिटी में प्रबंधन में 02, सोशियोलाॅजी में 20 एवं एन्वायरनमेंट साइंस में 05 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में शामिल हुए। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि 18 जुलाई को फिजिक्स, मैथमेटिक्स, जुलाॅजी, कमेस्ट्री व बाॅटनी विषय का पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार होगा।