..
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी में इस वर्ष 1.४० लाख पर यूपीएसईई से अब तक करीब 77 हजार स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया है। इसमें काउंसलिंग के माध्यम से 32026 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया। वहीं, डायरेक्ट दाखिले की प्रक्रिया में 54 हजार स्टूडेंट्स ने पंजीकरण करवाया, लेकिन 45 हजार ने ही दाखिला लिया। वहीं, खाली रह गईं करीब 62 हजार सीटों पर 31 दिसंबर तक डायरेक्ट दाखिले के लिए पंजीकरण किए जा सकते हैं। यह जानकारी विवि में कुलपति प्रो. विनय कुमार की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय प्रवेश समिति की बैठक में दी गई।
बैठक में कुलपति प्रो. पाठक ने कहा कि वर्ष 2021 के प्रवेश समिति के प्रवेश समन्वयक प्रो. सुबोध वैरिया, उप समन्वयक डॉ. अरुण तिवारी, सहायक समन्वयक देवव्रत उपाध्याय होंगे। साथ ही सत्र 2021 की प्रवेश प्रक्रिया जेईई के माध्यम से करवाई जाएगी। बैठक में उपसचिव प्राविधिक शिक्षा कुलदीप बाबू, विवि के कुलसचिव नंदलाल सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, आरईसी बांदा के निदेशक प्रो. एसपी शुक्ला, सीएएस के निदेशक प्रो. मनीष गौड़, उपसमन्वयक डॉ. सीता लक्ष्मी, अभिषेक नागर, उप कुलसचिव डॉ. आरके सिंह मौजूद रहे।