अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीएड व एमएड की मुख्य परीक्षा 08 अगस्त दिन मंगलवार से दो पालियों में शुरू होगी। इस परीक्षा में लगभग 45 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा के लिए आवासीय परिसर सहित 133 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। वही एमएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए 13 केन्द्र बनाये है। विवि मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि बीएड, एमएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा 08 अगस्त से शुरू हो रही है।
जिनमें बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 अगस्त तक चलेगी। वही बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 10 अगस्त तक चलेगी। वहीं एमएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 12 अगस्त तक होगी। एमएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 11 अगस्त तक चलेगी।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी केन्द्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 से दोपहर 01 बजे तक होगी। वही द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगी। दो पालियों की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे एवं सचलदल की निगरानी में होगी।