डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति की ली शपथ
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में नशामुक्ति के लिए छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई। विवि के नशामुक्ति अभियान के नोडल अधिकारी प्रो अनूप कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को नशामुक्ति अभियान से अवगत कराते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है इससे हम सभी को मिलकर निपटना होगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रो0 गंगाराम मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति वातावरण बनाने की आवश्यकता है। हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि अपने आस-पास के लोगों को नशामुक्त के लिए प्रेरित करें।
इस अभियान में डॉ0 डीएन वर्मा, डॉ0 अंकित मिश्रा, डॉ0 शिवांश कुमार, डॉ0 शैलेन वर्मा, डॉ0 सूर्य प्रकाश सिंह, डॉ0 दीपक वर्मा, रत्नेश यादव, डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी, डॉ0 शालिनी पाण्डेय, डॉ0 विनीता, आनन्द मौर्य सहित अन्य शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं शामिल रहे।