अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने प्रो0 प्रतिभा राय, शिक्षा संकाय विभाग, का0सु0 साकेत पी0जी0 कालेज को शिक्षा संकाय का संकायाध्यक्ष नियुक्त किया। उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा-27 की उपधारा-4 के प्राविधानानुसार कुलपति के आदेश के अनुपालन में प्रो0 लाजो पाण्डेय, संकायाध्यक्ष, शिक्षा संकाय का कार्यकाल पूरा होने पर प्रो0 प्रतिभा को संकायाध्यक्ष नामित किया गया।
प्रो0 राय का कार्यकाल अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से तीन वर्ष अथवा अधिवार्षिता आयु पूरा होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक जो भी पूर्व में, तक के लिए किया गया। प्रो0 प्रतिभा राय के संकायाध्यक्ष नियुक्त होने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।