अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रो. समीर कुमार रायजादा ने बुधवार को विभागाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने वर्तमान विभागाध्यक्ष एवं विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. एस.एस. मिश्र से विभागाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस उपलब्धि पर विभाग के समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। प्रो0 रायजादा पूर्व में भी विभागाध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके है। यह उनका दूसरा कार्यकाल है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण के पद को भी सुशोभित किया है। वर्तमान में वे विश्वविद्यालय के रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रकोष्ठ के निदेशक के दायित्व का भी निर्वहन कर रहे हैं।
विश्वविद्यालय में गणित एवं सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया और विभाग के सहयोगियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रो0 रायजादा ने सभी से नैक मूल्यांकन की तैयारी जो 2026 में है के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया और बताया कि विभाग द्वारा नवम्बर 2024 में नेशनल कांफ्रेंस तथा एक अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस 2025 को आयोजित किया जायेगा। सभी के सहयोग से विभागीय शैक्षिक गतिविधियों को ऊचाईयों पर ले जायेंगे। प्रो0 रायजादा के विभागाध्यक्ष बनने पर निवर्तमान विभागाध्यक्ष, प्रो. एस. एस. मिश्र, पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रो. सी. के. मिश्र, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. पी. के. द्विवेदी, डॉ. संदीप रावत, मनोज वर्मा, शालिनी मिश्र, अनामिका पाठक, शोध छात्र आभाष मिश्र, कर्मजीत, सचिन कुमार एवं समस्त कर्मचारी ने बधाई दी।