डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय बीफार्मा में 51 अभ्यर्थियों ने कराई प्रवेश काउंसिलिंग
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में गुरूवार को बीफार्मा पाठ्यक्रम की प्रवेश काउंसिलिंग हुई। जिसमें 60 सीट के सापेक्ष 51 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कराया।
आवासीय प्रवेश समन्वयक प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि बीफार्मा पाठ्यक्रम में 51 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। प्रवेश काउंसिलिंग प्रक्र्रिया प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 सुधीर श्रीवास्तव, डाॅ0 रवि प्रकाश पाण्डेय, डाॅ0 विमल यादव, डाॅ0 अजय शुक्ला, डाॅ0 अंकुर श्रीवास्तव, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 विष्णु यादव, डाॅ0 सरिता द्विवेदी, डाॅ0 मनीषा यादव, डाॅ0 प्रशांत सिंह ने सम्पन्न कराई।
विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार को संत कबीर सभागार में एमएड के अभ्यर्थियों की प्रवेश हेतु काउंसिलिंग होगी। उक्त अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।