डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 57 अभ्यर्थी पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार में शामिल हुए

Update: 2023-07-18 12:52 GMT

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार के दूसरे दिन मंगलवार को श्रीराम शलभ भवन में फिजिक्स, मैथमेटिक्स, जुलाॅजी, कमेस्ट्री व बाॅटनी विषय के अभ्यर्थियों का प्रवेश साक्षात्कार हुआ। इसमें 64 अभ्यर्थियों में से 57 ने प्रवेश साक्षात्कार में हिस्सा लिया।

पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 फारूऱ्ख जमाल ने बताया कि परिसर के श्रीराम शलभ भवन में प्रातः 10 बजे पीएचडी प्रवेश की साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें फिजिक्स में 05, मैथमेटिक्स में 10, जुलाॅजी में 18, कमेस्ट्री में 16 तथा बाॅटनी में 08 अभ्यर्थी प्रवेश साक्षात्कार में शामिल हुए।

19 जुलाई को फिजिक्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स, मैथमेटिक्स एण्ड स्टैटिक्स, माइक्रोबायोलाॅजी, बायोकमेस्ट्री का पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार होगा।

Similar News