अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकाॅम सम सेमेस्टर की परीक्षा के तीसरे दिन शुुक्रवार को 80236 परीक्षार्थियों में से 1390 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 12313, द्वितीय पाली में 30611 व तृतीय पाली में 37312 के सापेक्ष 122, 527, 741 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सिद्धार्थ शुुक्ल के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि शासन के मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचल दल द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से भी परीक्षा की निगरानी की गई। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।