16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 611.0 अंक अर्जित कर अंशिका ने 6ठा स्थान प्राप्त किया
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), कानपुर की बीपीईएस प्रथम वर्ष की छात्रा अंशिका ने शायमकेंट, कज़ाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप (16-30 अगस्त 2025) में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 50 मीटर राइफल (प्रोन) जूनियर महिला वर्ग में 611.0 अंक अर्जित कर 6ठा स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि “अंशिका की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय और देश दोनों के लिए गर्व का विषय है। पोडियम तक न पहुँच पाना किसी भी खिलाड़ी की यात्रा का अंत नहीं, बल्कि नई शुरुआत है। आने वाले वर्षों में वह निश्चित ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेगी। विश्वविद्यालय उसकी हर संभव सहायता करेगा।”
टीम कोच श्री चंद्र मोहन तिवारी ने कहा कि “अंशिका ने कठिन परिश्रम और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है। यह प्रदर्शन उसके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है। हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही एशियाई और विश्व स्तर पर पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाएगी।”
अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए अंशिका ने कहा कि “भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। भले ही मैं इस बार पोडियम तक नहीं पहुँच पाई, लेकिन इस प्रतियोगिता से मैंने बहुत कुछ सीखा है। यह अनुभव मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा देता है। मेरा सपना है कि मैं ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतूं और इसके लिए मैं पूरी निष्ठा से अभ्यास जारी रखूंगी।”