ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आज एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
An orientation programme was organised by the Department of Computer Science and Information Technology, KMC Bhasha University, Lucknow.
*लखनऊ, 13 सितम्बर 2025।*
कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ. मजहर खालिक के स्वागत संबोधन से हुई। उन्होंने नए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में व्यावसायिकता, टीम वर्क और नैतिकता के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने उभरती प्रौद्योगिकियों में निरंतर सीखने और कौशल विकास की आवश्यकता पर जोर देते हुए विद्यार्थियों से प्रतिस्पर्धात्मक बनने का आह्वान किया। डॉ. खालिक ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की प्रमुख अवधारणाओं से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।
डॉ. रज़ा अब्बास हैदरी, सहायक आचार्य, ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट, पाठ्यक्रम, नीतियों, ग्रेडिंग प्रणाली एवं शैक्षणिक आचरण की अपेक्षाओं का विस्तार से परिचय दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के लिए लक्ष्यों और रणनीतियों के निर्धारण के बारे में मार्गदर्शन दिया। साथ ही National Academic Depository (NAD)-Digilocker, Academic Bank of Credits (ABC) तथा ABC-ID बनाने की प्रक्रिया एवं उनकी उपयोगिता के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।