अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में प्लेसमेंट एण्ड सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेन्ट सेल द्वारा बीटेक के कंप्यूटर साइंस और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्र छात्राओं के लिए एक सात दिवसीय प्री प्लेसमेन्ट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य ट्रेनर अतुल पाण्डेय, कैंपस रिक्रूटमेंट ट्रेनर्स एण्ड हेड कॉरपोरेट रिलेशन्स एण्ड एकेडेमिक्स इनोवेशन, प्रयागराज रहे। उन्होंने छात्र छात्राओं को रिज्यूम बिल्डिँग, पर्सनॅलिटी डेवलपमेंट, ड्रेसिंग सेंस, सॉफ्ट स्किल्स, लीडरशिप स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, कम्पनी एटिकेट्स, टीम वर्क एवं वर्क एथिक्स के बारे में बताया।
विश्वविद्यालय की प्लेसमेन्ट एन्ड सॉफ्ट स्किल्स सेल की निदेशक डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के प्लेसमेन्ट सेल की गतिविधियों के बारे में सभी को संक्षिप्त रूप में परिचित कराया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति के निर्देशन में प्लसेमेन्ट सेल में लगातार सभी विभागों के छात्र छात्राओं में सॉफ्ट स्किल विकसित करने हेतु ट्रेनिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त प्लेसमेन्ट हेतु विभिन्न कंपनियों को कैंपस सेलेक्शन हेतु आमन्त्रित किया जाता है जिससे छात्रों को रोजगार सुलभ हो रहा है। विश्वविद्यालय के तकनीकी एवं प्रौधोगिकी संस्थान के निदेशक प्रो0 एस0 एस0 मिश्रा ने संस्थान के छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग के महत्त्व को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ट्रेन्ड होने के बाद ही आप किसी अच्छे आर्गेनाईजेशन से जुड़ कर अपनी सेवाएं दे सकते हैं। कार्यक्रम में विभागीय प्लेसमेन्ट समन्वयक इंजीनियर अखिलेश कुमार, डॉ0 शशिकान्त शाह, डॉ0 अश्विनी कुमार तथा प्लेसमेन्ट सेल के डॉ0 आलोक मिश्रा मौजूद रहे।