अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग, सिफ्प्सा लखनऊ एवं एनएचएम उत्तर प्रदेश के तहत परिसर में स्थापित क्यू क्लब में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ क्यू क्लब के नोडल अधिकारी डॉ0 दिनेश सिंह एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ0 स्वेता श्रीवास्तव ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। शिविर में डाॅ0 श्वेता ने 40 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें इनकी बीपी जांच की गई तथा मासिक धर्म की अनियमितता संबंधित जांच की गई।
डाॅ0 श्रीवास्तव ने बताया कि 45 प्रतिशत छात्राओं में एनीमिया की कमी पाई गई। मेंस्ट्रूअल हाइजीन, व्यक्तिगत स्वच्छता, पौष्टिक भोजन, विटामिन कैल्शियम से संबंधित विषयों पर छात्राओं के साथ विचार विमर्श भी किया। उन्होंने शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित उचित सलाह भी दी। शिविर का संचालन डॉ0 प्रज्ञा पांडे ने किया। इस शिविर में सीमा तिवारी, अंजली भारती, शीतल, प्रज्ञा तिवारी, अरुणा, कुमारी अनुष्का, आकांक्षा, साक्षी माथुर, समृद्धि सिंह, अनुपमा, कुसुम वर्मा, पिंकी यादव, रुचि यादव सहित अन्य छात्राओं की मौजूदगी रहीं। इस शिविर में डाॅ0 दिनेश सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर दिन बुधवार को नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 विनोद यादव द्वारा छात्र-छात्राओं की आंखों का परीक्षण किया जाएगा जो पूर्णतया निःशुल्क रहेगा।