कुलपति ने शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की मांगी उपस्थिति पंजिका

Update: 2024-01-04 13:06 GMT

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने विश्वविद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नव वर्ष के दूसरे दिन बुुधवार को आईईटी से लेकर मुख्य परिसर के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के वक्त कुलपति ने विभागाध्यक्षों एवं समन्वयकों से अनुपस्थित शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की जानकारी मांगी है। वही तीसरे दिन गुरूवार को कुलपति प्रो0 गोयल ने प्रातः 10ः30 बजे समस्त विभागों के शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की उपस्थिति पंजिका मंगा ली। बिना सूचना के अनुपस्थित कर्मियों पर आवश्यक कार्यवाही की जा सकती है।

विवि के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति के आदेशानुसार आवासीय परिसर, आईईटी, न्यू कैम्पस के समस्त शैक्षणिक विभागों के शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की उपस्थिति पंजिका प्रत्येक कार्य दिवस में विभागों से उपस्थिति दर्ज कराने के उपरांत विभाग द्वारा प्रातः 10ः30 बजे तक कुलपति कार्यालय उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इसके पश्चात अनुपस्थित पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है। इस सम्बन्ध में समस्त विभागाध्यक्षों, निदेशक, संयोजक, समन्वयक को सूचित कर दिया गया है।

Similar News