इग्नू अध्ययन केन्द्र व भौतिकी के विद्यार्थी प्रधानमंत्री के सेमीकंडक्टर परियोजना से जागरूक हुए
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र एवं भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेमीकंडक्टर परियोजनायों के लोकार्पण का शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को सीधा प्रसारण दिखाया गया। मौके पर भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के वरिष्ठ आचार्य राज कुमार तिवारी ने प्रधानमंत्री के सेमीकंडक्टर परियोजना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना आत्मनिर्भर भारत की आधुनिक तस्वीर है। इसके शुरू होने से देश के युवाओं को रोजगार एवं उद्यम के क्षेत्र में मेड इन इंडिया के उत्पाद आसानी से सुलभ हो सकेगें।
इस दौरान प्रो0 तिवारी ने छात्र तथा छात्राओं के परियोजना से जुड़े प्रश्नों का समाधान किया। दूसरी ओर इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि आज के युवाओं में जोश के साथ साथ उद्यम के प्रति अधिक रुझान है। प्रधानमंत्री की सोच एवं कर्मठता से स्टार्टअप एवं एमम.एस.एम.ई. योजनाये शुरू करने से विश्वास जाग्रत हुआ है। इस अवसर पर डॉ. श्रीश अस्थाना डॉ. रामजीत सिंह यादव, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. कपिल देव, डॉ, रामजी सिंह, सूरज सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।