अवध विवि के विद्यार्थी वेबसाइट डेवलपमेंट से परिचित हुए

Update: 2024-04-27 14:32 GMT


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के बीटेक व एमसीए के छात्रों के लिए फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट व एडवांस 3-डी माॅडलिंग पर विषय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुक्रवार को लखनऊ की कंपनी कैड डेस्क के मुख्य विशेषज्ञ अमित श्रीवास्तव ने पायथन फुल स्टैक व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तकनीकी पक्षों से परिचित कराया।

उन्होंने छात्रों को वेबसाइट डेवलपमेंट की भी उपयोगी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में अन्य विशेषज्ञ एसपी प्रसाद ने 3-डी माॅडलिंग साॅफ्टवेयर पर चर्चा करते हुए एनीमेशन व डिजाइनिंग के विभिन्न टूल्स के बारे बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव गौड़ व विशेषज्ञों ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस कार्यक्रम में डॉ0 बृजेश भारद्वाज, डॉ0 लोकेन्द्र सिंह, डॉ0 आशुतोष सिंह, डॉ0 विनीत सिंह, डॉ0 अंकित श्रीवास्तव, डॉ0 दिनेश राव, इं. हर्षित सिंह, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. संजय चैहान सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।  

Similar News