लौह पुरूष सरदार पटेल की जयंती के परिप्रेक्ष्य में अवध विवि में विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में राजभवन के निर्देशक्रम में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की बौद्धिक प्रतिभा निखारने के लिए राज्यस्तरीय प्र्रतियोगिता में सहभामिगता के लिए मंगलवार से भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, एक पात्रीय नाटक, कविता लेखन, निबंध लेखन व देश भक्ति गीत प्रतियोगिता कराई जायेगी। राजभवन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में प्रथम चरण की प्र्रतियोगिता 19 व 20 नम्बर को आवासीय परिसर में कराई जायेगी जिसमें 22 नवम्बर को विभिन्न महाविद्यालयों के विजेताओं एवं विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के विजेताओं के बीच विश्वविद्यालय स्तर पर गतिविधियों का आयोजन कर विजेता का नाम द्वितीय चरण के नाम का चयन किया जायेगा।
27 नवम्बर को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में द्वितीय चरण के लिए छह विश्वविद्यालयों के समूह के बीच प्रतिस्पर्धा कराई जायेगी। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की ओर 15 दिसम्बर को सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत किए जायेंगे।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। परिसर के सरदार पटेल केन्द्र, फैशन डिजाइनिंग, हिन्दी भाषा एवं प्रयोजन मूलक, क्षेत्रीय भाषा केन्द्र, संगीत एवं अभिनय कला विभाग में 19 नवम्बर दिन मंगलवार को भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, एक पात्रीय नाटक, कविता लेखन की प्रतियोगिता होगी। वही बुधवार को परिसर में निबंध लेखन व देश भक्ति गीत प्रतियोगिता कराई जायेगी। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए विभागों को सूचित किया जा चुका है।