अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में दूसरे दिन बुधवार को परिसर के हिन्दी भाषा एवं प्रयोजन मूलक विभाग में निबंध लेखन व संगीत एवं अभिनय कला विभाग में देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। निबंध लेखन प्रतियोगिता में 16 व देशभक्ति गीत में 10 प्रतिभागियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने राजभवन उत्तर प्रदेश के दिशा-निर्देश में विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को उभारने के लिए प्रथम चरण की प्रतियोगिता में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो0 फर्रूख जमाल, डाॅ0 अनुराग सिंह, डाॅ0 सुमनलाल रही। वहीं दूसरी ओर देशभक्ति गीत प्रतियोगिता के निर्णायक डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 अभिषेक कुमार, श्रीमती रचना श्रीवास्तव रही। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में डाॅ0 संदीप कुमार गुप्ता डाॅ0 स्वाति सिंह, डाॅ0 शिवांश कुुमार, डाॅ0 अंकित मिश्रा व श्रीमती कविता पाठक का विशेष सहयोग रहा। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम चरण की प्रतियोगिता नोडल प्रो0 गंगाराम मिश्र की देखरेख में सम्पन्न हुई। विभिन्न महाविद्यालयों व आवासीय परिसर के विजेताओं के बीच 22 नवम्बर को प्रतियोगिता कराई जायेगी। जिसमें द्वितीय चरण के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा।