अवध विविःपत्रकारिता के विद्यार्थी अब एआई की पढ़ाई करेंगे, पाठ्यक्रम में हुआ शामिल
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता के विद्यार्थी डिजिटल मीडिया में अब (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एआई की पढ़ाई करेंगे। डिजिटल क्रांति के इस युग में पत्रकारिता के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के साथ तकनीक के साथ कदम मिलाएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डाॅ0 बिजेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन में विभागीय बोर्ड ऑफ स्टडीज में एआई को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया। अब विद्यार्थी डिजिटल मीडिया के अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का अध्ययन करेंगे। इससे युवाओं के कॅरियर के द्वार खुलेंगे। वर्तमान में मीडिया में एआई का बढ़ता दखल पत्रकारिता के छात्रों के लिए एक नया अवसर है।
विभाग के शिक्षक एवं पूर्व समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि जनसंचार एवं पत्रकारिता के पाठ्यक्रम में एआई को शामिल किया गया है। अब विद्यार्थी समाचार निर्माण, डेटा विश्लेषण, फेक न्यूज पहचान, चैट बाॅट्स, सोशल मीडिया की माॅनिटरिंग, ऑटोमेटेड रिपोर्टिंग जैसे विषयों में अध्ययन करेंगे। उन्होंने बताया कि आज डिजिटल के युग में एआई एक आवश्यक उपकरण बन चुका है। इसे पत्रकारिता के विद्यार्थियों को पढ़ाना अब समय की मांग है ताकि छात्र भविष्य की पत्रकारिता के लिए तैयार हो सकें। एआई न केवल पत्रकारों का कार्य सरल करेगा, बल्कि समाचार की विश्वसनीयता और गति भी प्रदान करेगा। विभाग के इस कदम से पत्रकारिता शिक्षा में एक नया अध्याय जुड़ गया है जो विद्यार्थियों को आने वाले तकनीकी युग के लिए तैयार करेगा।