भाषा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
दीक्षोत्सव 2025 का शुभारंभ उत्साहपूर्ण वातावरण में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में दशम दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों के विद्यालयों में कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन माननीय कुलाधिपति कार्यालय के आदेशानुसार एवं माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के लिए चित्रकला, गायन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में डॉ. नलिनी मिश्रा, सांस्कृतिक समिति की अध्यक्षा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक, मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। उनके साथ लेफ्टिनेंट डॉ. बुशरा अल्वेरा (एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर), डॉ. रामदास तथा सह-संयोजक सुश्री आस्था सिंह, सुश्री विभा सिंह, श्री धीरेंद्र सिंह, डॉ. माधुरी चौहान और सुश्री शिवांशी त्रिपाठी ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए आयोजन को सफल बनाया।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना, उनके आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना तथा सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना रहा।