मिलिट्री हॉस्पिटल अटैचमेंट कैंप में भाषा विश्वविद्यालय की महिला कैडेट्स ने कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमांड हॉस्पिटल में दी सक्रिय सहभागिता

Update: 2025-09-01 14:29 GMT


भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमांड हॉस्पिटल, सेंट्रल कमांड, लखनऊ में 18 से 30 अगस्त 2025 तक आयोजित 12-दिवसीय मिलिट्री हॉस्पिटल अटैचमेंट कैंप में सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया।

केंद्र-आयोजित इस शिविर में लखनऊ और बाराबंकी के विभिन्न संस्थानों से कुल 28 वरिष्ठ विंग कैडेट्स ने भाग लिया। इनमें ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ की महिला कैडेट्स – सीनियर अंडर ऑफ़िसर सौम्या शाक्य, अंडर ऑफ़िसर, स्नेहा भट्ट, सार्जेंट सन्तिमा और सार्जेंट मुस्कान ने सक्रिय रूप से सहभागिता करते हुए विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया।

शिविर के दौरान कैडेट्स को स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े विविध विषयों पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसमें सिर की चोट का प्राथमिक उपचार एवं प्रबंधन, आपदा एवं भारी जनहानि (Mass Casualty) प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं पोषण, फ्रैक्चर, मोच एवं डिस्लोकेशन का उपचार, स्ट्रेचर ड्रिल, मानसिक स्वास्थ्य, विषाक्तता एवं उसका प्रबंधन, हीट स्ट्रोक और हीट एक्सॉशन जैसे महत्वपूर्ण सत्र शामिल रहे।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट डॉ. बुशरा अलवेरा ने सभी कैडेट्स को उनकी सहभागिता के लिए शुभकामनाएँ दीं और उन्हें भविष्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सक्रिय योगदान हेतु प्रेरित किया।

Similar News