कानपुर विश्वविद्यालय में उद्यमिता एवं स्टार्टअप पर कार्यशाला का शुभारंभ

Update: 2025-09-01 15:14 GMT

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल और बिजनेस मैनेजमेंट में माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी के मार्गदर्शन में उद्यमिता एवं स्टार्टअप पर कार्यशाला का शुभारंभ निदेशक प्रो सुधांशु पांडया प्रो अंशु यादव मुख्य वक्ता वरिष्ठ उद्यमी बलराम नरूला डॉ सिधांशु राय एवं डॉ विवेक सचान द्वारा किया गया।

मुख्य वक्ता प्रोफेसर ऑफ प्रेक्टिस एवं वरिष्ठ उद्यमी बलराम नरूला ने कहा कि उद्यमिता एवं स्टार्टअप हेतु रचनात्मक होना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने कहा हर विद्यार्थी के अंदर विशेष क्षमताएं होती हैं सिर्फ उन्हें उजागर होने के लिए वातावरण चाहिए होता है उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि हर उद्योग या स्टार्टअप के लिए पूर्व में ही धनवान होने की कोई जरूरत नहीं है उन्होंने श्रीमद् भागवत गीता के अंतर्गत प्रबंधन को समझाया ।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अंशु यादव ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास का महत्व बताया।

अतिथियों का स्वागत करते हुए निदेशक एलुमनाई डॉ सिधांशु राय ने कहा आपका आईडिया ही आपको सफल बनाने के लिए पर्याप्त है । सचिव कैंपस एलुमनाई एसोसिएशन डॉ विवेक सचान ने कहा आने वाला दौर स्टार्टअप का ही है ।

इनोवेशन फाउंडेशन के अनिल त्रिपाठी ने विद्यार्थियों के अंदर स्टार्टअप की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी।



Similar News