सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कुलपति के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारंभ

Update: 2025-09-02 15:38 GMT

 सीएसजेएम विश्वविद्यालय परिसर स्थित गंगा महिला छात्रावास में  कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में, पुरूष एवं महिला छात्रावासों ने मानव पोषण विभाग (स्वास्थ्य विज्ञान विद्यालय) के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (दिनांक 01.09.2025 से दिनांक 07.09.2025) के दौरान पुरूष एवं महिला छात्रावासों में पोषण मूल्याकंन शिविर का शुभारंभ किया है।

इस पखवाड़े में छात्रावास में निवासित छात्र/छात्राओं का उनके पोषण की स्थिति के लिए मूल्यांकन किया जाएगा और छात्रावास के मेस में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का मूल्याकंन इन आयु समूहों के आर0डी0ए0 (अनुशंसित दैनिक भत्ता) को पूरा करने के लिए किया जाएगा। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय छात्रावास इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए मानव पोषण विभाग के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र/छात्राओं के साथ-साथ डॉ0 अनामिका दीक्षित एवं डॉ0 आमना जैदी के आभारी हैं। उपरोक्त कार्यक्रम में चीफ वार्डेन डॉ0 सर्वेश मणि त्रिपाठी व सहायक चीफ वार्डेन डॉ0 सोनी गुप्ता उपस्थित रही।


Similar News