एक शाम विश्वविद्यालय के नाम सांस्कृतिक संध्या का कानपुर विश्वविद्यालय में शुभारंभ

Update: 2025-09-04 13:48 GMT

 कुलपति  के मार्गदर्शन में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा एक शाम विश्वविद्यालय के नाम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक निदेशक प्रो सुधांशु पांडया प्रो अंशु यादव पूर्व छात्र डॉ अवध दुबे निदेशक एलुमनाई डॉ सिधांशु राय सचिव कैंपस एल्युमिन डॉ विवेक सचान एवं संयुक्त सचिव मुकेश अग्रवाल द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ वंदना पाठक ने कहा विश्वविद्यालय को अपने पूर्व छात्रों पर गर्व होता है जब उनके पूर्व छात्र देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर रहे होते हैं, उन्होंने एलुमनाई एसोसिएशन के सामाजिक, सांस्कृतिक, एकेडमिक कार्यों की सराहना की। प्रो सुधांशु पांडया ने कहा कि पूर्व छात्रों की खुशी आज देखने लायक है। प्रो अंशु यादव ने कहा कि पूर्व छात्र हमारी धरोहर है। पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं एलुमनाई एसोसिएशन उपाध्यक्ष डॉ सिधांशु राय ने कहा विश्वविद्यालय का ब्रांड स्थापित करने में पूर्व छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है उन्होंने कहा आगामी सितंबर एवं अक्टूबर महीने में रोजगार मेला एवं डिस्टिंग्विश अवार्ड जैसे कार्यक्रम एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जाएंगे।

पूर्व छात्र डॉ अवध दुबे ने अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। सचिव एलुमनाई एसोसिएशन डॉ विवेक सचान ने कहा कि पूर्व छात्र विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कार्य करेंगे। पूर्व छात्र मुकेश अग्रवाल डॉ राव विक्रम डॉ सुशील मिश्रा राजीव बाजपेई शुभांक गुप्ता ने इस अवसर को यादगार बताया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित पूर्व छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें मुख्य रूप से डॉ वंदना पाठक डॉ सिधांशु राय मोहित पांडे राजीव सक्सेना, डॉ ओम प्रकाश आनंद अंकित श्रीवास्तव डॉ प्रशांत त्रिवेदी ने सुंदर गीत प्रस्तुत किए। विश्वविद्यालय के तरंग बैंड द्वारा संगीत की महफिल सजाई गई जिसमें मुख्य रूप से कृष्णा भदोरिया ने गायन प्रस्तुत किया एवं संयोजक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन एलुमनाई एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव कमिटी के छात्र सदस्य तरुण राय आयुषी श्रीवास्तव एवं समृद्धि तिवारी द्वारा किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विद्यार्थी डॉ कामायनी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनस्वी, राजश्री एवं निखिल द्वारा किया गया।

उक्त अवसर पर डॉ सुदेश श्रीवास्तव डॉ अर्पणा कटियार डॉ वारशी सिंह डॉ चारू खान मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह अंकुश अंशवानी डॉ प्रभात द्विवेदी डॉ गौरी सिंह मीनाक्षी पालित, विकास रोहतगी डॉ बी एन आचार्य डॉ पूनम रानी राहुल इत्यादि बड़ी संख्या में पूर्व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Similar News