भाषा विश्वविद्यालय में एनसीसी रैंक समारोह सम्पन्न

Update: 2025-09-08 12:27 GMT


लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में एनसीसी रैंक समारोह गरिमामयी वातावरण में आयोजित हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो. अजय तनेजा, एनओ लेफ्टिनेंट डॉ. बुशरा अलवेरा तथा डीन अकादमिक्स प्रो. सौबन सईद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई 20 यूपी गर्ल्स बटालियन, लखनऊ से संबद्ध है।

समारोह के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का परिचय देने वाली कैडेट्स को रैंक प्रदान किए गए। इनमें सीनियर अंडर ऑफिसर का रैंक सौम्या शाक्य को, अंडर ऑफिसर का रैंक स्नेहा भट्ट को, सार्जेंट का रैंक संतिमा शर्मा, मुस्कान राजवंशी और इफ़ा जावेद को तथा सीपीएल का रैंक शालिनी यादव, सुम्बुल जावेद, ऋधिमा गुप्ता, प्रीति गौतम, रौनक गौतम और ममता चौहान को प्रदान किया गया।

माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने एनसीसी इकाई की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कैडेट्स को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होगी, बल्कि विश्वविद्यालय का गौरव भी बढ़ाएगी। एनओ लेफ्टिनेंट डॉ. बुशरा अलवेरा ने कैडेट्स के अनुशासन और समर्पण को प्रेरणादायक बताया तथा उन्हें भविष्य में और ऊँचाइयों तक पहुँचने का आशीर्वाद दिया। डीन अकादमिक्स प्रो. सौबन सईद ने अपने संबोधन में सेवा, अनुशासन और नेतृत्व जैसे मूल्यों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन कैडेट ऋधिमा ने किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

Similar News