भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में डॉ. सुमन कुमार को विभागाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया

Update: 2025-09-08 12:29 GMT


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक दायित्व हस्तांतरण किया गया है। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा के अनुमोदन से दिनांक 6 सितम्बर 2025 को डॉ. सुमन कुमार, सह आचार्य, कम्प्यूटर साइंस विभाग को विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

डॉ. सुमन का शैक्षणिक और प्रशासनिक अनुभव विभाग की प्रगति में सहायक होगा। उन्होंने अपने शैक्षिक जीवन में अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं और छात्रों के शैक्षणिक व शोध कार्य को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं।

नवीन दायित्व मिलने पर डॉ. सुमन ने विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

Similar News