कानपुर विश्वविद्यालय में लेंस एंड लेगेसी फोटोग्राफी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में 40वें दीक्षांत सप्ताह के अंतर्गत हॉबी क्लब काउंसिल द्वारा दिनांक 8 सितम्बर 2025 को “लेंस एंड लेगेसी” फोटोग्राफी कार्यक्रम का आयोजन सीनेट हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम का विषय “कानपुर की धरोहर” रहा।
यह कार्यक्रम माननीया राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से तथा माननीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के संरक्षण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ विशाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। निर्णायक मण्डल में श्री प्रशांत श्रीवास्तव एवं सुश्री वत्सला सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ ममता तिवारी (हॉबी क्लब संयोजक) एवं डॉ अभिषेक मिश्रा (उप-संयोजक) ने किया। इसमें हॉबी क्लब काउंसिल एवं छात्र परिषद के सभी पदाधिकारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से कुल 66 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपनी फोटोग्राफी कला के माध्यम से कानपुर की समृद्ध धरोहर को अभिव्यक्त किया।
परिणाम घोषणा में प्रथम स्थान – कुषाग्र, द्वितीय स्थान – विशाल तथा तृतीय स्थान – तरुण ने प्राप्त किया।
यह आयोजन छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और उत्साह का सुंदर उदाहरण रहा तथा दीक्षांत सप्ताह का एक यादगार आकर्षण बना।