कानपुर विश्वविद्यालय में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस धूमधाम से मनाया गया

Update: 2025-09-08 12:36 GMT

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक. वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्या डा0 वन्दना पाठक. फिजियोकॉम्फी क्लीनिक के डायरेक्टर डा० मनजीत कुमार. संस्थान के निदेशक डा० मुनीश रस्तोगी. एसो० डीन प्रशासन डा० दिग्विजय शर्मा. एसो० निदेशक आई.क्यू.ए.सी. डा० प्रवीन कटियार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता के चित्रों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षकगणों को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस की बधाई देते हुए कहा निश्चित ही संस्थान ने पिछले दिनों में उल्लेखनीय प्रगति की है परंतु किसी भी संस्थान की प्रगति तभी स्थिर रह सकती है जब वह निश्चित स्तर पर होने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हो। उन्होंने बताया कि हम ए.आई. के प्रयोग एवं नवाचार के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र को प्रबंधित कर सकते हैं एवं उन्हें अपने रोगों के उपचार का कौशल को बढ़ाने में एक उल्लेखनीय प्रगति हासिल कर सकते हैं। हमें समाज में फिजियो से संबंधित समस्याओं के उपचार एवं रोकथाम हेतु सप्ताह में एक दिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर निःशुल्क कैम्प लगाना चाहिए। संस्थान ने बेहतर षिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ जनकल्याण हेतु संचालित ओ.पी.डी. द्वारा मरीजों को बेहतर जीवन यापन देने में मील का पत्थर साबित हुई है, संस्थान के ओ.पी.डी. में जितने रोगी प्रतिदिन देखे जाते हैं।

वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्या डा0 वंदना पाठक महोदया ने इस अवसर पर आयोजित रंगोली. रील्स और पोस्टर प्रतियोगिता का अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि प्रतिभागियों द्वारा बहुत ही वैज्ञानिक तरीके से अपनी प्रस्तुति दी है उन्होंने कहा रोजमर्रा की जिंदगी में फिजियोथेरेपी का अहम योगदान है और संधियों और मांशपेशियों से जुड़ी समस्याओं में अत्यधिक प्रभावशाली है।

प्रमुख वक्ता के तौर पर डा० मनजीत कुमार ने बताया कि इस वर्ष की थीम - ‘‘हेल्दी एजिंग’’ है उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ना स्वाभाविक है] लेकिन इसे स्वस्थ और सक्रिय तरीके से जीना चाहिए। शारीरिक रूप से स्वस्थ. मानसिक रूप से चुस्त. सामाजिक रूप से जुड़े रहकर और सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर. हम गरिमा और उद्देश्य के साथ शान से उम्र बढ़ा सकते हैं।

संस्थान के निदेषक डा0 मुनीश रस्तोगी जी ने सम्मानित अतिथियों का संस्थान की ओर से हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि आज के इस पुनीत अवसर पर माननीय कुलपति जी. वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक महोदया एवं मुख्य वक्ता डा० मनजीत कुमार की गरिमामयी उपस्थिति से संस्थान गौरान्वित है। संस्थान के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि जब से माननीय कुलपति महोदय का आगमन विश्वविद्यालय में हुआ है, विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक और सर्वांगीण विकास में संस्थान ने अहम् योगदान प्रदान किया है।

इस अवसर पर संस्थान की सहायक निदेशिका डा० हिना वैश्य. सहायक निदेशक श्री धीरज कुमार. वरिष्ठ शिक्षिका डा० वर्षा प्रसाद. श्रीमती नेहा शुक्ला. श्री चन्द्रषेखर कुमार. डा० आदर्ष कुमार श्रीवास्तव. श्री उमेष कुमार मौर्या. डॉ. अनामिका दीक्षित. सुश्री आमिना जैदी. डॉ. अल्का कटियार. श्री विश्वदीप मिश्रा. श्री दया शंकर रस्तोगी. श्री संतोष कुमार. डॉ. अलंकृता दीक्षित. श्री मोहित कुमार. श्री शिवम कुमार. सुश्री अन्नू वर्मा. सुश्री यशवी गुप्ता. सुश्री रेशू यादव. सुश्री अस्मिता मिश्रा. सुश्री अंशिका मिश्रा एवं श्री वीरेंद्र कुमार मौर्य आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Similar News