छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में यू.पी. बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में भागीदारी किए हुए छात्रों के लिए बी.एड. की डिग्री हेतु प्रवेश प्रारंभ कर दिए हैं।
विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि गोरे ने बताया कि जिन छात्रों ने यू. पी. बी. एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में भागीदारी की है और काउंसलिंग के लिए एलिजिबल हैं, वे काउंसलिंग द्वारा अथवा सीधे प्रवेश (कॉलेज कोड SK 5189) के माध्यम से प्रवेश ले सकते है।
विभाग में बी.एड. के छात्रों के लिए 110 सीटे हैं। बहुत तेजी से बदलते हुए आज के तकनीकी दौर में छात्रों को नवाचार एवं ए.आई के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। जिसमें कानपुर विश्वविद्यालय अव्वल है।माननीय कुलपति जी के नेतृत्व में विभाग आपको न सिर्फ पढ़ाने की कला सिखाता है, बल्कि एक जिम्मेदार, रचनात्मक और प्रेरणादायक शिक्षक बनने की पूरी तैयारी कराता है।
छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान बेहद कुशल एवं उच्च स्तरीय शिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाता है।शिक्षा विभाग में छात्रों का CTET, UPTET एवं UGC NET का प्रतिशत अत्यंत उच्च रहा है साथ ही विभाग के छात्र छात्राए विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों,डाइट, इन्टरकॉलेज प्राथमिक विद्यालयों एवं अन्य प्रशाशनिक पदों पर अपनी सेवाएँ दे रहे है विभागाध्यक्ष ने विभाग की सफलता के लिए विभाग के शिक्षकों एवं सकारात्मक माहौल को श्रेय दिया।