ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एनसीसी नामांकन कार्यक्रम सम्पन्न

Update: 2025-09-10 14:07 GMT


लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में एनसीसी नामांकन 2025 के अंतर्गत छात्राओं के चयन हेतु विशेष नामांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 20 यूपी गर्ल्स बटालियन, लखनऊ की एनसीसी अधिकारियों की टीम ने विश्वविद्यालय पहुँचकर चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में सम्पन्न कराया।

प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले लंबाई मापन, तत्पश्चात चिकित्सीय परीक्षण तथा अंत में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इन चरणों के आधार पर छात्राओं की शारीरिक क्षमता एवं शैक्षणिक योग्यता का मूल्यांकन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की लगभग 100 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “एनसीसी से जुड़ना केवल एक सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधि नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, सेवा भाव, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को विकसित करने का मार्ग है।” उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वे सक्रिय रूप से एनसीसी से जुड़कर देश की प्रगति में योगदान दें।

संपूर्ण नामांकन प्रक्रिया का संचालन एवं समन्वय लेफ्टिनेंट डॉ. बुशरा अलवे़रा द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में 80 सीटों की एनसीसी यूनिट संचालित है, जो 20 यूपी गर्ल्स बटालियन, लखनऊ से संबद्ध है। यह यूनिट छात्राओं को अनुशासन, नेतृत्व, परेड, सामुदायिक सेवा, आपदा प्रबंधन तथा विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में सहभागिता का अवसर प्रदान करती है।

Similar News